डीजीएचएस हरियाणा में निकली मेडिकल ऑफिसर की 447 पोस्ट्स, जानें कैसे होगा आवेदन
डीजीएचएस हरियाणा के मेडिकल आफिसर रिक्रूटमेंट 2020 के नोटीफिकेशन के तहत 447 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं
हरियाणा: DGHS Hariyana Recruitment 2020:डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ हेल्थ सर्विसेज हरियाणा ने डीजीएचएस रिक्रूटमेंट हरियाणा 2020 नोटीफिकेशन के तहत 447 मेडिकल आफिसर, पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. बताये गये प्रारूप में उम्मीदवार 22 जनवरी 2020 के पहले अप्लाई कर सकते हैं. ये मेडिकल आफिसर के पद हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज ग्रुप ए के तहत आते हैं. इसके माध्यम से लगभग साढ़े चार सौ पदों को भरा जाएगा.
न्यूनतम अहर्ता –
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेडिकल और सर्जरी में ग्रेजुएट होना चाहिए. या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार एमसीआई या किसी भी इंडियन यूनियन की स्टेट मेडिकल काउंसिल में मेडिकल प्रैकिट्शिनर के तौर पर रजिस्टर हो तो भी वह आवेदन कर सकता है. इन अहर्ताओं के साथ ही उसे हिंदी की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इस विषय में ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है – haryanahealth.nic.in
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2020 के पहले अपने आवेदन भेज सकते हैं. ये आवेदन डीजीएचएस, हरियाणा भर्ती 2020, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा, सेक्टर 6, पंचकुला 134109 के कार्यालय में भेजने हैं. अप्लीकेशन ठीक से भरें, कोई गलती कतई न करें और जो भी जरूरी डाक्यूमेंट्स साथ में मांगे गये हों, वे ध्यान से सबमिट करें. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो उम्मीदवार की उम्र 22साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क –
जनरल और डीईएसएम श्रेणी के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपये है. केवल हरियाणा राज्य के एससी, एसटी, ईएसएम, पीएच, ईडब्ल्यूएस और डीएफएफ वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 250रुपये रखा गया है. वहीं महिला आवेदकों के लिये भी शुल्क 250रुपये है. यह भी ध्यान रखें कि आवेदन केवल आफलाइन ही किये जा सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटीफिकेशन और अप्लीकेशन डाउनलोड कर लें. इसके बाद अप्लीकेशन ठीक से भरकर ऊपर दिये पते पर पोस्ट कर दें. याद रहे की आवेदन स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजें या फिर संभव हो तो खुद जाकर कार्यालय में जमा करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI