DHFWS Alipurduar Recruitment 2020: जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल सोशल वर्कर, सहायिका, जीएनएम (थैलेसीमिया कण्ट्रोल प्रोग्राम), फिजियोथेरेपिस्ट, मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर, आईसीटीसी काउंसलर, स्टाफ नर्स, स्टाफ नर्स एनआरसी, फैसिलिटी लेवल क्वालिटी मैनेजर, आईसीटीसी लैब टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करता है. जो उम्मीदवार जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है.
रिक्तियों की कुल संख्या -14
पदों का विवरण
- सोशल वर्कर – 01 पद
- सहायिका – 01
- जीएनएम (थैलेसीमिया कण्ट्रोल प्रोग्राम) -02
- फिजियोथेरेपिस्ट - 01
- स्टाफ नर्स -01
- स्टाफ नर्स एनआरसी - 01
- फैसिलिटी लेवल क्वालिटी मैनेजर - 01
- आईसीटीसी लैब टेक्निशियन-03
- मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर – 02
- आईसीटीसी काउंसलर-01
महत्वपूर्ण तिथियाँ :
- अधिसूचना जारी होने की तिथि: 07 जनवरी 2020
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 जनवरी 2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- सोशल वर्कर के लिए - बीए/बीएससी/बीकॉम + कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा .
- सहायिका के लिए - महिला+ हायर सेकंडरी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण.
- स्टाफ नर्स , जीएनएम (एनआरसी) के लिए-बीएससी या जीएनएम कोर्स किया होना चाहिए.
- जीएनएम (थैलेसीमिया कण्ट्रोल प्रोग्राम), स्टाफ नर्स के लिए - कैंडिडेट्स को इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम कोर्स होना चाहिए.
- फैसिलिटी लेवल क्वालिटी मैनेजर -उम्मीदवार को एमबीबीएस /डेंटल /आयुष /नर्सिंग /लाइफ साइंस /सोशल साइंस में ग्रेजुएट के साथ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन /हेल्थ /हॉस्पिटल मैनेजमेंट में मास्टर्स होना चाहिए.
- फिजियोथेरेपिस्ट के लिए - बैचलर इन फिजियोथेरेपिस्ट (बीपीटी).
- आईसीटीसी काउंसलर के लिए - साइकोलॉजी/सोशल वर्क/समाजशास्त्र/ मानव विज्ञान /ह्यूमन डेवलपमेंट/नर्सिंग में परास्नातक डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए.
- आईसीटीसी लैब टेक्निशियन के लिए - बीएससी, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में स्नातक + ग्रेजुएशन के बाद न्यूनतम 1 साल का अनुभव आवश्यक.
- मल्टी रिहैबिलिटेशन वर्कर के लिए -10+2 या समकक्ष.
नोट: पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण की और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को
- आईसीटीसी काउंसलर, आईसीटीसी लैब टेक्निशियन, स्टाफ नर्स (NUHM) के लिए :- अधिकतम आयु 60 वर्ष
- शेष अन्य पदों के लिए अधिकतम आयु- 40 वर्ष निर्धारित है.
नोट: आयु सीमा को विस्तार से जानने के लिए विज्ञापन देंखें.
परीक्षा शुल्क :
- अनारक्षित वर्ग के लिए –रु. 100/- मात्र
- आरक्षित वर्ग के लिए –रु. 50 /- मात्र
नोट: आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करना होगा जो कि मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी अलीपुरद्वार के नाम से बना होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थी को इन पदों पर आवेदन करने के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पूरी तरह सही रूप में भरकर तथा इसमें सभी शैक्षिक योग्यताओं के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की प्रमाणित फोटो कापी संलग्न करके रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट/ कूरियर के माध्यम से इस प्रकार भेजें कि आवेदन पत्र 22 जनवरी 2020 को 4 बजे तक या उससे पहले निम्नलिखित पते पर पहुँच जाए.
आवेदन पहुँचने का पता
सेवा में
चीफ मेडिकल ऑफिसर ऑफ़ हेल्थ एंड मेम्बर सेक्रेटरी
डीएचएफ & डब्ल्यूएस, अलीपुरद्वार
पश्चिम बंगाल
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI