DHFWS Cooch Behar GNM Staff Nurse LT Recruitment 2020: DHFWS जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, कूच बिहार ने जिला वित्त सह रसद अधिकारी (एनसीडी), ICTC लैब तकनीशियन (WBSAP और CS [ICTC]), स्टाफ नर्स (NUHM), जीएनएम (TCU), जीएनएम (ART सेंटर), ICTC काउंसलर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07-02-2020 को 24:00 बजे तक है.


पदों का विवरण

  1. जिला वित्त सह रसद अधिकारी (एनसीडी)

  2. ICTC लैब तकनीशियन (WBSAP और CS [ICTC])

  3. स्टाफ नर्स (NUHM)

  4. जीएनएम (TCU)

  5. जीएनएम (ART सेंटर)

  6. ICTC काउंसलर


महत्वपूर्ण तिथियां

  1. ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 18 जनवरी 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2020

  3. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तारीख – 13 फरवरी 2020


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  1. जिला वित्त सह रसद अधिकारी (एनसीडी) के लिए - इंटर सीए / इंटर आईसीडब्ल्यूए / एम.कॉम या एमबीए (वित्त / सामग्री प्रबंधन)+ कंप्यूटर का ज्ञान

  2. जीएनएम (TCU), स्टाफ नर्स (NUHM) के लिए बीएससी नर्सिंग कोर्स / GGM की ट्रेनिंग + बंगाली बोलने एवं लिखने में निपुणता.

  3. ICTC लैब तकनीशियन के लिए बीएससी एलटी+ दो वर्ष का अनुभव या डीएमएलटी + दो वर्ष का अनुभव

  4. जीएनएम (ART सेंटर) के लिए - इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी कोर्स तथा पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल में  पंजीकृत

  5. ICTC काउंसलर के लिए - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा इन साइकोलॉजी / सोशल वर्क / सोशियोलॉजी / एंथ्रोपोलॉजी / ह्यूमन डेवलपमेंट / नर्सिंग के साथ पीजी डिग्री / डिप्लोमा के बाद न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव.


आयु सीमा: 1 फरवरी 2020 को इन पदों के लिए अधिकतम आयु निम्न प्रकार से होगी.

  1. जीएनएम (TCU), जिला वित्त सह रसद अधिकारी के लिए - 40 वर्ष

  2. ICTC काउंसलर, ICTC लैब तकनीशियन के लिए - 60 वर्ष

  3. जीएनएम (ART सेंटर) के लिए - 62 वर्ष

  4. स्टाफ नर्स (NUHM) के लिए - 65 वर्ष


वेतनमान :

आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को निम्नलिखित प्रकार से आवेदन शुल्क का भुगतान डीडी के माध्यम से करना होगा.

  1. अनारक्षित के लिए- रु. 100 /-

  2. आरक्षित श्रेणियों के लिए रु. 50 / - की राशि


चयन प्रक्रिया:  लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट/ इंटरव्यू में से पद के अनुसार जो भी जरुरी होगी उस प्रक्रिया को लागू कर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए कृपया नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों का केवल ऑनलाइन आवेदन ई-गवर्नेंस "ऑनलाइन भर्ती" के तहत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 18-01-2020 को 10:00 बजे से 07-02-2020 को 24:00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा. उम्मीदवार को भरे हुए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट के साथ डिमांड ड्राफ्ट, समस्त शैक्षणिक और अन्य जरुरी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रति के साथ निम्नलिखित पते पर जमा करना होगा.

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने पता

सेवा में,

कार्यालय CHOH और सचिव

जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण समिति, कूच बिहार

लालबाग, देबारी रोड

जिला- कूच बिहार

पश्चिम बंगाल

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI