DHFWS वेस्ट बंगाल रिक्रूटमेंट 2020 के तहत विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन करें आवेदन
District Health & Family Welfare Samiti Basirhat ने स्टाफ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, आईसीटीसी काउंसलर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, जानें पूरी खबर विस्तार से
बसीरहाटः District Health & Family Welfare Samiti Basirhat Recruitment 2020: जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, बसीरहाट ने स्टाफ नर्स, लेबोरेट्री टेक्नीशियन, आईसीटीसी काउंसलर, टेक्निकल सुपरवाइजर, कालाज़र ट्रीटमेंट सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि डीएचएफडब्ल्यूएस के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2020 है. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये डिस्ट्रिक हेल्थ एंड वेलफेयर समिति, बसीराहट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.wbhealth.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
डिस्ट्रिक हेल्थ एंड वेलफेयर समिति, बसीराहट में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
तकनीकी पर्यवेक्षक – 01 पद
आईसीटीसी काउंसलर - 01 पद
प्रयोगशाला तकनीशियन - 01 पद
पूर्णकालिक चिकित्सा अधिकारी - 03 पद
स्टाफ नर्स - 08 पद
विशिष्ट सलाहकार - 01 पद
जिला कार्यक्रम सहयोगी - 01 पद
कालाजार ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (केटीएस) - 03 पद
शैक्षिक योग्यता –
डीएचएफडब्ल्यूएस में निकली वैकेंसीज़ की पात्रता पद के अनुसार भिन्न है. इस बारे में विस्तार से और अलग-अलग जानकारी पाने के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. नोटीफिकेशन डिटेल्स में सभी कुछ विस्तार से दिया हुआ है. आवेदन ऑनलाइन मोड में होंगे. इसके लिये नीचे दिये लिंक पर जाना है basirhathealthdistrict.in. इस लिंक पर आवेदन 26 फरवरी 2020 से 15 मार्च 2020 के मध्य किये जा सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की हड़बड़ी से बचने के लिये वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI