Diesel Loco Modernisation Works Apprentice Recruitment 2020: डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स में इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल) मशीनिष्ट, फिटर और वेल्डर (जी एंड ई) ट्रेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है. पात्र अभ्यर्थी 26 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 182 पद
ट्रेडवाइज अप्रेंटिस पदों का विवरण
- इलेक्ट्रीशियन - 70 पद
- मैकेनिक (डीजल) - 40 पद
- मशीनिष्ट- 32 पद
- फिटर- 23 पद
- वेल्डर (जी एंड ई) - 17 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
- इलेक्ट्रीशियन के लिए - आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) + विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास
- मैकेनिक (डीजल) के लिए - आईटीआई (मैकेनिक) + न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास
- मशीनिष्ट के लिए - आईटीआई (मशीनिष्ट) + विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास
- फिटर के लिए - आईटीआई (फिटर) + विज्ञान एवं गणित विषय के साथ न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास
- वेल्डर (जी एंड ई) के लिए - आईटीआई (वेल्डर) के साथ 8वीं कक्षा
आयु सीमा:
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक (डीजल) मशीनिष्ट, फिटर के लिए- 26 मार्च 2020 को अभ्यर्थी की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
वेल्डर (जी एंड ई) के लिए – 15 से 22 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.
स्टाइपेंड : नियुक्त किये गए अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क : आवेदकों को प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में रू. 100/ - के साथ सेवा प्रभार शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया: अभ्यर्थियों की मेरिट सूची उनके द्वारा 10वीं / 8वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर तैयार की जायेगी. इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
आवेदन ऑनलाइन मोड में भेजे जाने हैं. जिसका लिंक डीजल लोको आधुनिकीकरण कारखाना पटियाला की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI