District and Sessions Court Recruitment 2020: जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय कालिम्पोंग ने अंग्रेजी आशुलिपिक, नेपाली अनुवादक, अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी), ग्रुप-डी, नाइट गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. वे अभ्यर्थी जो इन पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं वे 10 फरवरी 2020 तक अप्लाई कर सकते है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन ही भेजे जाने हैं. ऑफलाइन या अन्य किसी माध्यम से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.


रिक्तियों की कुल संख्या -34 पद

पदों का विवरण

  • अंग्रेजी आशुलिपिक-02

  • नेपाली अनुवादक-02

  • अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी)-15

  • ग्रुप-डी-13

  • नाइट गार्ड -02


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

  • अंग्रेजी आशुलिपिक (ग्रुप-बी) और अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी) के लिए- माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + कम्प्युटर ट्रेनिंग में सर्टीफिकेट, और केवल आशुलिपिक के लिए 80 शब्द प्रतिमिनट शार्टहैण्ड में तथा 30 शब्द प्रतिमिनट टाइपिंग में

  • नेपाली अनुवादक और अपर डिवीजन सहायक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण + कम्प्युटर ट्रेनिंग में सर्टीफिकेट + कंप्यूटर का ज्ञान

  • ग्रुप-डी और नाइट गार्ड के लिए- किसी मान्तायाप्राप्त संस्थान से कक्षा 8वीं पास


आयु सीमा: 1 जनवरी 2019 को सभी पदों के अभ्यर्थिथों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. एसटी/ एससी के आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी (समूह ए और बी) के आवेदकों के लिए 3 वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी. विस्तृत विवरण हेतु आधिकारिक अधिसूचना का अवोल्कन करें.

वेतनमान : पदों के अनुसार वेतमान देय होंगें हैं.

परीक्षा शुल्क :

आशुलिपिक (ग्रुप-बी), अवर श्रेणी लिपिक, नेपाली अनुवादक और अपर डिवीजन सहायक के लिए-

  • सामान्य /ओबीसी के लिए – 300/- रुपये

  • एससी/ एसटी के लिए- 200/- रुपये


ग्रुप-डी और नाइट गार्ड के लिए

  • सामान्य /ओबीसी के लिए – 200/- रुपये

  • एससी/ एसटी के लिए- 1500/- रुपये


 चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल परीक्षण/ साक्षात्कार के माध्यम से होगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जयेगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जायेगा.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI