District Judge Dakshin Dinajpur Recruitment: पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जिले के जिला न्यायालय में 8वीं और मैट्रिकुलेशन पास अभ्यर्थियों के लिए कुल 14 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं. इन 14 पदों में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर (ग्रेड III), एलडीसी, माली, चपरासी के पद हैं. इन पदों पर अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन 14-01-2020 तक दक्षिण दिनाजपुर जिला न्यायालय के वेबसाइट पर भेज सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या : 14 पद


रिक्त पदों का विवरण :


1.अंग्रेजी स्टेनोग्राफर (ग्रेडIII) =01 पद (अनारक्षित-एक्स-सर्विसमैन)


2.एलडीसी -06 पद = 02 अनारक्षित, 01 एससी (ईसी ), 01 एसटी (ईसी ), 01 ओबीसी (ईसी ), तथा 01 ओबीसी –बी


3.माली -01 पद अनारक्षित


4.चपरासी-06 पद =04 अनारक्षित, 01 अनारक्षित (एक्स सर्विसमैन), 01 एससी


पात्रता मापदण्ड :


शैक्षिक योग्यता :


1.अंग्रेजी स्टेनोग्राफर (ग्रेड-3) के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष +न्यूनतम @ 80 w.p.m. अंग्रेजी में शार्ट हैण्ड + न्यूनतम @30 w.p.m. अंग्रेजी में टाइपिंग +06 माह का कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र + कंप्यूटर चलाने की जानकारी.


2.एलडीसी के लिए - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष +06 माह का कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र + कंप्यूटर चलाने की जानकारी.       




  1. माली और चपरासी के लिए: किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या मान्यता प्राप्त मदरसा से 8वीं पास का प्रमाण पत्र


आयु सीमा : आयु की गणना 01-01-2020 से की जाएगी.




  1. अंग्रेजी स्टेनोग्राफर की लिए- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 39 वर्ष


एलडीसी, माली और चपरासी पदों के लिए -न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष.




  1. अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट एससी, एसटी के लिए जबकि 03 वर्ष की छूट ओबीसी के लिए. आयु सीमा में छूट से सम्बंधित जानकारी के लिए ऑफिसियल विज्ञापन का अवलोकन करें.


वेतन : इसके लिए आधिकारिक विज्ञापन का अवलोकन करें.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI