10वीं पास के लिए यहां निकली है बंपर वैकेंसी, कल है आखिरी तारीख, ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जानें कैसे भरें
Jamshedpur Chowkidar Bharti: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है.
Chowkidar Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड में चौकीदार के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन के लिए कल यानी 30 सितंबर 2022 आखिरी तारीख है. जो उम्मीदवार इन पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें.
यह वैकेंसी झारखण्ड के जमशेदपुर जिले के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम स्थित जिला दण्डाधिकारी एवं उपायुक्त कार्यालय द्वारा ग्रामीण चौकीदार के पदों पर भर्ती मांगे गए है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jamshedpur.nic.in पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 284 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
इस पते पर भजें आवेदन फॉर्म
आवेदन उम्मीदवारों को ऑफलाइन करना होगा. आवेदन फॉर्म विज्ञापन एवं आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे अच्छे से भऱ लें फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने शैक्षिक/जाति व अन्य प्रमाण-पत्रों की प्रतियों व 200 रुपये के बैंक ड्राफ्ट/पोस्टल ऑर्डर के साथ इस पते पर जमा कराएं - प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, उपायुक्त का कार्यलय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर, पिन नं.-831001.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की लेट डेट- 30 सितंबर
वैकेंसी डिटेल्स
कुल पदों की संख्या- 284
जानें शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है.
जानें आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क :200 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क :100 रुपये
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छुट दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI