District Panchayat, Gir Somnath Recruitment 2020:गिर सोमनाथ कि जिला पंचायत ने 104 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, एएनएम, फीमेल हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट आदि के लिये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तिथि आने में बहुत समय नहीं बचा है. तो अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करते हुये जल्दी से जल्दी एप्लीकेशन भर दें. इसके साथ ही इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये गिर सोमनाथ की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं – www.girsomnath.nic.in.


वैकेंसी विवरण –


गिर सोमनाथ जिला पंचायत, गुजरात में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.


मेडिकल ऑफिसर (सर्जन हेल्थ क्लिनिक): 11 पद


आयुष (बीएएमएस / बीएचएमएस): 11 पद


फार्मासिस्ट: 04 पद


फार्मासिस्ट-कम-डेटा असिस्टेंट: 13 पद


स्टाफ नर्स: 32 पद


मिडवाइफरी: 04 पद


लैब तकनीशियन: 03 पद


महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता: 14 पद


पोषण सहायक: 01 पद


सहायक कर्मचारी (एएनएम / जीएनएम / एमपीएचडब्ल्यू): 11 पद


शैक्षिक योग्यता –


मेडिकल ऑफिसर -  इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने एमबीबीएस की डिग्री ली हो साथ ही उसके पास मान्यता प्राप्त मेडिकल काउंसिल का वैलिड रजिस्ट्रेशन भी हो.


स्टाफ नर्स – इस पद के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने जीएनएम या बीएससी नर्सिंग पास की हो साथ ही उसके पास वैलिड रजिस्ट्रेशन भी हो.


एएनएम – जरूरी रजिस्ट्रेशन के साथ ही एएनएम कोर्स किये उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


फीमेल हेल्थ वर्कर – जरूरी रजिस्ट्रेशन के साथ ही एमपीएचडब्ल्यू किये उम्मीदवार इस पद के लिये आवेदन कर सकते हैं.


न्यूट्रीशन असिस्टेंट – जरूरी रजिस्ट्रेशन के साथ ही फार्मेसी में डिग्री होने पर इस पद के लिये आवेदन कर सकते हैं.


कैसे करें आवेदन –


गिर सोमनाथ, जिला पंचायत गुजरात के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये इच्छुक उम्मीदवार अपने सारे डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन नीचे दिये ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं - dhsgirrecruitment@gmail.com.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI