रिक्तियों की कुल संख्या - 09 पद
पदों का विवरण
- स्टेनोग्राफर – III- 02 पद
- क्लर्क -07 पद
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता :
क्लर्क के लिए – स्नातक + मैट्रिकुलेशन में पंजाबी एक विषय के रूप में हो.
स्टेनोग्राफर – III के लिए – स्नातक + मैट्रिकुलेशन में पंजाबी एक विषय के रूप में हो. + इंग्लिश स्टेनोग्राफी में 80 शब्द/ मिनट और ट्रांसक्रिप्शन में 20 शब्द / मिनट की गति
आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष है.
चयन प्रक्रिया: स्किल टेस्ट और वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा.
क्लर्क के लिए - स्किल टेस्ट / वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान
अल्फाबेट नाम से –
- A to G on 21.03.2020, 9.30 AM
- H to M – 23. 03. 2020. 9.30 AM
- N to R - 24. 03. 2020. 9.30 AM
- S to Z - 25. 03. 2020. 9.30 AM
स्थान: एडीआर सेंटर मनसा
स्टेनोग्राफर – III के लिए – स्किल टेस्ट / वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि, समय और स्थान
अल्फाबेट नाम से –
- A to M - 03. 2020. 9.30 AM
- N to Z - 27. 03. 2020. 9.30 AM
स्थान: एडीआर सेंटर मनसा
आवेदन कैसे करें?
आवेदन ऑफलाइन माध्यम से भेजे जाने हैं. आवेदन फॉर्म के साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी और पासपोर्ट साइज की दो फोटो भी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें. वॉक-इन-इंटरव्यू के समय इन सभी अभिलेखों की मूल कापी भी साथ लेकर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले उपस्थित हों.
आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता
सेवामें
कार्यालय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनसा
पंजाब
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI