DME Assam Recruitment 2020: डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, ऑफिस ऑफ द प्रिंसिपल कम चीफ सुपरिटेंडेंट, गवर्नमेंट ऑफ असम ने 73 नॉन टेक्निकल ग्रेड थ्री स्टाफ के लिये वैकेंसी निकाली हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत स्टोर कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, लोअर डिवीज़न असिस्टेंट, कैशियर, रिकॉर्ड क्लर्क आदि पदों को भरा जायेगा. ये वैकेंसीज़ लखमीर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिये हैं.
इन पदों के लिये आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 12 मई 2020 से और डीएमई असम के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 27 मई 2020.
वैकेंसी विवरण –
डीएमई असम में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
लेखाकार – 02 पद
खाता सहायक - 04
कैशियर – 01 पद
लोअर डिवीजन असिस्टेंट / कंप्यूटर ऑपरेटर-कम-क्लर्क / डीटीपी ऑपरेटर – 15 पद
आशुलिपिक – 02 पद
ड्राइवर – 03 पद
स्टोर कीपर-कम-क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर – 21 पद
रिकॉर्ड कीपर-कम-क्लर्क-कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद
रिकॉर्ड क्लर्क – 07 पद
सांख्यिकीविद् – 01 पद
कोडिंग क्लर्क – 04 पद
पुस्तकालय सहायक – 04 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर – 01 पद
रिसेप्शनिस्ट-कम-क्लर्क – 02 पद
लाइब्रेरियन – 01 पद
डिप्टी लाइब्रेरियन – 01 पद
सामाजिक कार्यकर्ता – 03 पद
मेडिकल रिकॉर्ड अधिकारी – 01 पद
वृत्तचित्र – 01 पद
शैक्षिक योग्यता –
डीएमई के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये आप डीएमई की ऑफिशियल वेबसाइट देख लें. यहां आपको सारी जानकारी विस्तृत रूप से मिल जायेगी.
ऐसा करने के लिये डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.dme.asaam.gov.in. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 18 से 38 वर्ष तय की गयी है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी. ताजा अपडेट्स के लिये समय-समय पर डीएमई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI