(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DME असम ने ग्रेड फोर के विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Directorate Of Medical Education Assam ने ग्रेड फोर के 188 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. 15 मई 2020 से आरंभ होंगे आवेदन, यहां पढ़ें पूरी खबर
DME Assam Recruitment 2020 For Grade 4 Posts: डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई), असम सरकार ने पियून, वार्ड ब्वॉय/ वॉर्ड गर्ल, अटेंडेंट, स्वीपर, कुक आदि विभिन्न 188 पदों पर वैकेंसीज़ निकाली हैं. इन पदों की खास बात यह है कि इनके लिये आवेदन करने के लिये कैंडिडेट का क्लास 08 पास होना जरूरी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं, आवेदन आरंभ होंगे 15 मई 2020 से और डीएमई के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 30 मई 2020. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकता है. ऐसा करने के लिये डीएमई असम की आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.dme.assam.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन, असम में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
वार्ड ब्वॉय / वार्ड गर्ल – 71 पद
ग्रेड- IV – 04 पद
अटेंडेंट – 10 पद
प्रयोगशाला परिचर – 30 पद
चपरासी – 06 पद
दफ्तरी – 04 पद
स्ट्रेचर बियरर – 08 पद
स्वीपर – 15 पद
विच्छेदन हॉल परिचर – 04 पद
कुक - 04
पशु परिचर – 02 पद
धोबी – 12 पद
पैकर – 12 पद
कार्यशाला कार्यकर्ता – 06 पद
शैक्षिक योग्यता –
डीमई के इन पदों के लिये आठवीं पास कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. बस अप्लाई करते समय अपने सभी सर्टिफिकेट्स की कॉपी लगाना न भूलें. चूंकि इन पदों में आरक्षण भी सरकारी नियमों के अनुसार लागू होता है इसलिये अपनी जाति से संबंधित प्रमाण-पत्र भी लगाना याद रखें. इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात की जाये तो आयु सीमा 18 से 38 वर्ष निर्धारित की गयी है. आवेदन केवल डीएमई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर करें. यहां यह भी बताते चलें कि चयन होने पर आप महीने के 12,000 से 52,000 रुपये तक कमा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI