DMRC Jodhpur Recruitment 2020: डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर (डीएमआरसी) जोधपुर में फील्ड वर्कर, तकनीशियन- III के 10 रिक्त पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भारी जायेगी. जो अभ्यर्थी जोधपुर में फील्ड वर्कर, तकनीशियन- III के पदों पर भर्ती होना चाहते हैं. वे 6 मार्च को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.       


रिक्तियों की कुल संख्या -10 पद


पदों का विवरण


फील्ड वर्कर / तकनीशियन- III


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :


फील्ड वर्कर /तकनीशियन- III के लिए - साइंस विषय के साथ में 12वीं कक्षा पास तथा इसके साथ दो साल का फील्ड / प्रयोगशाला का अनुभव या मेडिकल टेक्नोलॉजी में दो साल का डिप्लोमा (डीएमएलटी) या एक साल डीएमएलटी प्लस एक साल किसी मान्यता प्राप्त संगठन में आवश्यक अनुभव.


आयु सीमा: फील्ड वर्कर /तकनीशियन- III के पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदक की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


वेतनमान :रू. 18000/- प्रतिमाह


आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं.


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-लिखित परीक्षा / वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. प्रत्येक पद के लिए जब उम्मीदवारों की संख्या 30 से अधिक होगी तो  वॉक-इन-लिखित परीक्षा ली जायेगी. उसके बाद वॉक-इन- इंटरव्यू लिया जायेगी. इसी के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.  इस लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे लिखित परीक्षा की तैयारी से आवें.


आवेदन कैसे करें?


इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को कोई आवेदन फॉर्म नहीं भेजना है. वॉक-इन-इंटरव्यू के समय निर्धारित प्रारूप में भरा हुआ आवेदन फॉर्म + समस्त शैक्षणिक प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज की मूल कापी तथा सभी अभिलेखों की एक सेट फोटोकापी लेकर आयें.


वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि एवं समय- 6 मार्च 2020 को सुबह 9.30 बजे.


वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान - NIIRNCD, New Pali Road Jodhpur.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI