NDA Preparation Tips: इन Tips से करें नेशनल डिफेंस एकेडमी प्रवेश परीक्षा की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोर
NDA Preparation Tips: नए शेड्यूल के मुताबिक NDA प्रवेश परीक्षा की नई तारीख 14 नवंबर 2021. ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इस एग्जाम की तैयारी के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं.
![NDA Preparation Tips: इन Tips से करें नेशनल डिफेंस एकेडमी प्रवेश परीक्षा की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोर Do this with these tips National Defense AcademyPreparing for the entrance exam, you will score well in the exam NDA Preparation Tips: इन Tips से करें नेशनल डिफेंस एकेडमी प्रवेश परीक्षा की तैयारी, एग्जाम में करेंगे अच्छा स्कोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/01/e0bbab463a89f2b02b786fc0e8a6f7c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NDA Preparation Tips: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा आयोजित की जाती है. ये देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षाओं में से एक है. एनडीए के लिए मई 2021 में शेड्यूल जारी किया गया था जिसके मुताबिक NDA का एग्जाम 5 सितंबर को होना था लेकिन कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. नए शेड्यूल के मुताबिक एनडीए प्रवेश परीक्षा की नई तारीख 14 नवंबर 2021. गौरतलब है कि ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. हर साल 12वीं पास करने के बार देश भर के तकरीबन 3 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं.
बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नेशल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में महिलाओं को भी शामिल होने की अनुमति दे दी है. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि NDA के लिए आवेदन प्रोसेस दोबारा शुरू किया जा सकता है. अगर आप भी इस एग्जाम में शामिल होने की सोच रहे हैं तो आप इन टिप्स को फॉलो कर अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
1-एग्जाम पैर्टन और सिलेबस की नॉलिज बेहद जरूरी
एनडीए तैयारी 2021 शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा पैटर्न 2021 की नॉलिज होनी जरूरी है. एनडीए 2021 परीक्षा पैटर्न के अनुसार मैथ्स के पेपर में 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 300 मार्क्स के होते हैं और इस पेपर को सॉल्व करने के लिए 2 घंटा 30 मिटन की अवधि मिलती है. वहीं दूसरा पेपर जनरल एबिलिटी टेस्ट का होता है इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते हैं और ये 600 मार्क्स का होता है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग के तहत 1/3 मार्क काट लिया जाएगा. NDA 2021 के परीक्षा पैटर्न की नॉलिज के साथ-साथ उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी भी होनी जरूरी है. एनडीए लिखित परीक्षा में दो विषय होते हैं - गणित और जनरल एबिलिटी टेस्ट,एनडीए परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्हीं विषयों से होते हैं.
2-अच्छे स्टडी मैटिरियल से करें तैयारी
उम्मीदवारों को न्यूज पेपर्स और किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि इससे उन्हें अपनी ग्रामर स्किल सेट में सुधार करने, दुनिया में हाल की घटनाओं और डेवलेपमेंट को कवर करने और बेसिक जनरल नॉलिज को इम्प्रूव करने में मदद मिलेगी. आवेदकों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे बहुत ज्यादा किताबों को मेंशन न करें क्योंकि इससे बहुत ज्यादा कंफ्यूजन हो सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एनडीए 2021 की तैयारी के लिए स्टैंडर्ड और बेस्ट बुक्स को रेफर करें और अलॉट किए गए टाइम में ज्यादा से ज्यादा सैंपल प्रश्न पत्रों को हल करे.
3- पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे NDA की लिखित परीक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपल पेपर्स और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की प्रैक्टिस करें. इससे परीक्षा में उनकी स्पीड और एक्यूरेसी का लेवल सुधरेगा. एनडीए 2021 सिलेबस को कवर करने के बाद एनडीए सैंपल पेपर्स को अटैम्पट करना चाहिए. इससे उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में उनके वीक एरिया / सेक्शन के बारे में जानने में मदद मिलेगी, जिनमें सुधार की जरूरत है. यह उन्हें एक्चुअल एनडीए परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के टाइप का भी अंदाजा देगा.
4- टाइम मैनेजमेंट
उम्मीदवारों को NDA 2021 की तैयारी करने के लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है. टाइम टेबल बनाकर हर सब्जेक्ट की तैयारी करनी चाहिए ताकि सभी विषय को अच्छे से तैयार कर सकें और रिविजन का भी टाइम मिल सके.
5- रेग्यूलर प्रैक्टिस करें
जो भी सब्जेक्ट या टॉपिक आप कवर कर रहे हैं उसकी रेग्यूलर प्रैक्टिस भी करें, ये टिप आपकी परीक्षा की तैयारी को काफी मजबूत करेगा. रेग्यूल प्रैक्टिस करने से लास्ट के दिनों में भी आपको सब याद रहेगा.
6-स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें
आवेदकों को किसी भी परीक्षा में अपने फाइनल गोल तक पहुंचने के लिए शांत, हाइड्रेटेड, हेल्दी और फोकस रहने की जरूरत है.एनडीए परीक्षा की तैयारी के लिए हर उम्मीदवार का एक अलग तरीका या रणनीति होती है.आवेदकों को उस रणनीति का पालन करना चाहिए जो दूसरों की कॉपी करने के बजाय उनके लिए सबसे बेस्ट हो.
ये भी पढ़ें
Rajasthan PTET 2021: इस हफ्ते जारी होंगे राजस्थान PTET 2021 के एडमिट कार्ड, 8 सितंबर को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)