​​Department of Telecommunication Jobs 2022: संचार मंत्रालय (Ministry of Communication) के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication) में सलाहकार के पद के लिए भर्ती अधिसूचना (Notification) जारी हुई है. इस भर्ती अभियान के तहत 5 रिक्तियों को भरा जाना है. इच्छुक अभ्यर्थी (Applicant) इन पदों के लिए आवेदन (Apply) 28 फरवरी तक कर सकते हैं.



​​डीओटी भर्ती रिक्ति 2022 विवरण
अधिसूचना (Notification) के अनुसार शिलांग (Shillong) में तीन, अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में एक और मिजोरम (Mizoram) में एक पद को भरा जाएगा.

​​डीओटी भर्ती 2022 पात्रता



  • उम्मीदवारों को सीडीए स्केल (CDA Scale) से 7वीं सीपीसी के लेवल 7/लेवल 8 के मूल ग्रेड या आईडीए स्केल में समकक्ष के साथ सेवानिवृत्त (Retired) होना चाहिए.

  • उम्मीदवारों को दूरसंचार/ आईटी/ प्रसारण (Telecommunications/ IT/ broadcasting)के क्षेत्र में कार्य अनुभव (Experience) होना चाहिए.


​​डीओटी भर्ती आयु सीमा
अधिसूचना के मुताबिक (According to Notification) आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

​​डीओटी वेतन विवरण 2022
जारी अधिसूचना के अनुसार शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवारों को बोर्ड के वेतन दिशा निर्देशों के अनुसार भुगतान किया जाएगा.

​​दूरसंचार विभाग चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के अनुसार (According to Notification) चयन बोर्ड के मानदंडों पर आधारित होगा.

​​डीओटी भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन



  • ​​चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dot.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: होम पेज पर अधिसूचना लिंक (Notification Link) खोजें.

  • चरण 3: एप्लिकेशन डाउनलोड (Download) करें या.

  • चरण 4: आवेदन का निर्धारित प्रारूप को भरें.

  • चरण 5: आवेदन अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अधिसूचना में दिए गए पते पर भेजें.


यहां निकलीं है विभिन्न पदों पर भर्ती, देखें आवेदन के लिए जरुरी योग्यता


हाथ से न जानें दें ये मौका, यहां की जा रही है 125 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI