DOT Recruitment 2022: दूरसंचार विभाग में निकली सब डिविजनल इंजीनियर के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
DOT Jobs 2022: दूरसंचार विभाग द्वारा सब डिविजनल इंजीनियर के 5 पद पर डेपुटेशन के आधार पर भर्ती की जाएगी. पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
DOT Bharti 2022: दूरसंचार विभाग (DOT) ने सब डिविजनल इंजीनियर (Sub Divisional Engineer) के पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती के जरिए 5 पदों की भरा जाना है. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dot.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2022 तय की गई है.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के माध्यम से सब डिविजनल इंजीनियर के 5 पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल संचार / आईटी / दूरसंचार / इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.ई या बी.टेक होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की इंस्टीट्यूशन परीक्षा के सेक्शन ए और बी पास होना चाहिए. सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय / कॉलेज / संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
अनुभव
उम्मीदवार को सम्बंधित क्षेत्र में कार्य करने का 2 साल का अनुभव होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सैलरी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 7वें सीपीसी के पे मैट्रिक्स में लेवल 8 तहत 47600 रुपये से 151100 रुपये के मध्य का वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
इस पद पर उम्मीदवार का चयन डेपुटेशन के आधार पर होगा.
ऐसे करना होगा आवेदन
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करें. उसके बाद उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेजों के साथ 30 सितम्बर तक ओ / ओ सीनियर डीडीजी, मुंबई एलएसए, 5वीं मंजिल, साकी विहार टेलीफोन एक्सचेंज बिल्डिंग, साकी विहार रोड, अंधेरी (ई), मुंबई - 400072 के पते पर भेज दें.अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI