DPL Jobs 2022: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में निकली 30 पद पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई
DPL Recruitment 2022: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (DPL) में 30 पद पर भर्ती निकली है. इन पद पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
Delhi Public Library Jobs 2022: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी (Delhi Public Library) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार लाइब्रेरी (Library) में 30 पद पर भर्ती की जाएगी. भर्ती के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट dpl.gov.in की मदद ले सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के अंदर है.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के जरिए लाइब्रेरी एन्ड इन्फॉर्मेशन ऑफिसर के 2 पद, लाइब्रेरी एन्ड इन्फॉर्मेशन असिस्टेंट के 13 पद, असिस्टेंट लाइब्रेरी एन्ड इन्फॉर्मेशन ऑफिसर (ब्रेल) का 1 पद, लाइब्रेरी क्लर्क के 13 पद और कंसलटेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. जबकि कुल 30 पद भरे जाने हैं.
शैक्षणिक योग्यता
नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी/ बारहवीं की डिग्री प्राप्त की हो.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 64 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-2 से लेवल 11 के अनुरूप दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इन पद के लिए उम्मीदवारों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान रखें की ये भर्ती डेपुटेशन (Deputation) के आधार पर होनी है.
कैसे करें अप्लाई
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन), दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (पुरानी दिल्ली स्टेशन के अपोजिट), दिल्ली- 110006 के पते पर भेज दें.
Delhi Public Library Jobs 2022 Notification
ये भी पढ़ें:
NHM Recruitment 2022: ANM सहित 74 पद पर निकली वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI