DAE Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के क्रय एवं भंडार निदेशालय द्वारा अपने मुंबई स्थित परिसर और देश भर के विभिन्न हिस्सों में स्थित क्षेत्रीय इकाइयों में कनिष्ठ क्रय सहायक / कनिष्ठ भंडारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 पद पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dpsdae.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 70 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसमें से 13 पद अनारक्षित हैं, जबकि 23 एससी, 12 ओबीसी और 22 ईडब्ल्यूएस कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 20 अक्टूबर 2022
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 नवंबर 2022
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, महिला, दिव्यांग, आदि उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं भरना है.
शैक्षणिक योग्यता
परमाणु ऊर्जा विभाग में कनिष्ठ क्रय सहायक / कनिष्ठ भंडारी पदों के लिए आवेदन वे ही उम्मीदवार कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक डिग्री ली हो या निर्धारित ट्रेड में कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसका अर्थ है कि उम्मीदवार का जन्म 10 नवंबर 1995 से पहले 10 नवंबर 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी में क्लर्क के 1600 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI