Dr. Ram Manohar Lohia Hospital Recruitment 2022: मेडिकल की फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में बंपर भर्तियां निकली हैं. यहां साइंटिस्ट बी, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, साइंटिस्ट ए, वेटनेरी ऑफिसर, सिस्टर ग्रेड III असिस्टेंट डाइटीशियन, लाइब्रेरियन ग्रेड थ्री, स्टोरकीपर कम पर्चेज असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल, फार्मासिस्ट ग्रेड थ्री, स्टैस्टिकल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन और लोअर डिवीजन असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकली हैं.
इस तारीख के पहले करें अप्लाई
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
इस वेबसाइट से करें आवेदन
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, लखनऊ के इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – drrmlims.ac.in यहीं से इन वैकेंसी के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं और कैंडिडेट 28 अक्टूबर से इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
- लोअर डिवीजन असिस्टेंट (LDA) – 39 पद
- मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन – 10 पद
- सिस्टर ग्रेड II – 431 पद
- साइंटिस्ट ए – 01 पद
- साइंटिस्ट ए (रिसर्च ऑफिसर) – 01 पद
- वेटरनेरी ऑफिसर – 01 पद
- साइंटिस्ट बी – 01 पद
- असिस्टेंट डाइटीशियन – 01 पद
- लाइब्रेरियन ग्रेड 3 – 03 पद
- फार्मासिस्ट ग्रेड 3 – 03 पद
- स्टैस्टिकल असिस्टेंट – 01 पद
- स्टेनोग्राफर – 01 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर – 02 पद
- जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर
कौन कर सकता है अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा हर पद के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. इन पदों के लिए 18 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे होगा सेलेक्शन
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कॉमन रिक्रूटमेंट टेस्ट यानी सीआरटी के माध्यम से होगा. इसके अलावा उन्हें इंटरव्यू, स्किल टेस्ट और टेक्निकल एग्जामिनेशन (पद के अनुसार भी देना होगा). तब जाकर उनका सेलेक्शन फाइनल होगा.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
यह भी पढ़ें-
UGC NET परीक्षा की फाइनल आंसर-की रिलीज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI