DRDO Apprentice Recruitment 2022: डीआरडीओ ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
DRDO Apprentice Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
DRDO Apprentice Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें आवेदन करने के लिए DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साल 2022 में डीआरडीओ भर्ती डिपार्टमेंट की ओर से जारी इस वैकेंसी (DRDO Apprentice Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 25 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इन पदों पर आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.
डीआरडीओ (Defence Research & Development Organization) की तरफ से जारी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत, आवेदन की लास्ट डेट 07 फरवरी 2022 तय की गई है. आवेदक ध्यान दें कि आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों पर आवेदन कर लें.
ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के लिंक पर जाएं.
अब DRDO GTRE Apprentice Degree / Diploma / ITI Trainee Recruitment 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर Apply Here की ऑप्शन पर जाएं.
मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
Direct Link से आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के जरिए कुल 150 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 40 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीटेक मैकेनिकल और केमिकल की डिग्री होनी चाहिए. वहीं बीकॉम और बीएससी की डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. टेक्निकल डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 60 सीटें रखी गई हैं. इसमें भी उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी या बीटेक की डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं डीआरडीओ आईटीआई अप्रेंटिस के लिए लिए 50 सीटों पर भर्तियां होंगी. इसमें टर्नर, इलेक्ट्रीशियन और वेल्डर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए. वहीं आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
UPSC IAS Interview Questions: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ही सवाल
IAS Interview Tricky Questions: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? ये है सवाल का जवाब..
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI