DRDO Recruitment Last Date Extended: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) में निकली बंपर भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ गई है. वे कैंडिडेट्स जो अब तक डीआरडीओ सीईपीटीएम (DRDO CEPTAM Recruitment 2022) की इन भर्तियों के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे कल के पहले आवेदन कर दें. डीआरडीओ के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब कैंडिडेट कल यानी 09 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जिनका फॉर्म अधूरा रह गया है वे भी इसे पूरा कर सकते हैं. कल शाम पांच बजे तक ये सुविधा उपलब्ध है.


क्या थी पुरानी लास्ट डेट


पहले डीआरडीओ में निकले पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 दिसंबर 2022 थी जिसे आगे बढ़ाया गया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1061 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां डीआरडीओ के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट के लिए हैं जिसके अंडर एडमिन और एलाइड के पद भरे जाएंगे.


ऑनलाइन करें आवेदन


ये भी जान लें कि डीआरडीओ के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – drdo.gov.in किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


इन आसान स्टेप्स से कराएं रजिस्ट्रेशन



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी drdo.gov.in पर.

  • यहां होमपेज DRDO CEPTAM 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन डिटेल्स डालें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

  • कोई जरूरी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना हो तो वो भी कर दें.

  • अब फीस जमा करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • प्रॉसेस पूरा होने पर कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आएगा.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: JEE Main परीक्षा 2023 को लेकर सामने आया ये अपडेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI