DRDO CEPTAM Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र ( DRDO-CEPTAM) ने बंपर वैकेंसी निकाली है. डीआरडीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार डीआरडीओ भर्ती 2022 के अंतर्गत 901 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रोसेस डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर आज यानी 3 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए 23 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने डीआरडीओ में 3 सितंबर, 2022 से वरिष्ठ तकनीकी सहायक-बी और तकनीशियन-ए पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है, वो सबसे पहले डीआरडी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन (DRDO CEPTAM Notification 2022) को ध्यान से पढ़ लें. साथ ही शैक्षिक योग्यता, फीस, अंतिम तारीख आदि के बारे में पूरी जानकारी ले लें.
DRDO Recruitment 2022 Eligibility
DRDO भर्ती में दो तरह की वैकेंसी हैं और दोनों के लिए आवश्यक योग्यता अलग-अलग है. वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद के लिए, एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी इंजीनियरिंग ट्रेड में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है. साथ ही, तकनीशियन-ए के पद के लिए, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आईटीआई के साथ 10 वीं कक्षा पास होना जरूरी है.
DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 Last Date
DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2022 शाम 5 बजे तक है.
DRDO Recruitment 2022 Application Fees
डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए, सभी कैटगरी का आवेदन शुल्क 100 रूपए है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ई क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग / यूपीआई के द्वारा कर सकते हैं.
Steps to Apply Online for DRDO CEPTAM Recruitment 2022
- डीआरडीओ की आधिकारिक साइट drdo.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर मौजूद DRDO CEPTAM लिंक पर क्लिक करें
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा
- रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और जरूरी जानकारी भरें
- अब रजिस्ट्रेशन फार्म को कंप्लीट करें
- रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें
- फार्म सबमिट करें
- फार्म जमा होने के बाद इसका एक प्रिंट लें
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI