DRDO CEPTAM Result 2020 Declared: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन ने आज यानी 23 अप्रैल 2020 को डीआरडीओ CEPTAM रिजल्ट 2020 घोषित किया है. उम्मीदवार परिणाम डीआरडीओ की आधिकारिक साइट drdo.gov.in पर जाकर देखे जा सकते हैं. टीयर I परीक्षा 17 नवंबर से 23 नवंबर 2020 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जो अभ्यर्थी टीयर I परीक्षा में पास होंगे, उन्हें टियर- II परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. संगठन द्वारा टियर- II परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. चयन प्रक्रिया में टीयर I (CBT) और टियर II (ट्रेड / स्किल / फिजिकल फिटनेस और कैपेबिलिटी टेस्ट) शामिल होंगे. उम्मीदवार इस रिजल्ट के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे नीचे दिए गए इन आसान स्पेट्स का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
डीआरडीओ सीईपीटीएएम रिजल्ट 2020 चेक कैसे करें
1. डीआरडीओ सीईपीटीएएम की आधिकारिक साइट drdo.gov.in पर जाएं
2. होम पेज के व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत उपलब्ध DRDO CEPTAM रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पोस्ट नाम पर क्लिक करना होगा
4. एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
5. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
रिजल्ट चेक करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें. भर्ती एडमिन और एलाइड (A & A) कैडर के तहत की जाएगीय डीआरडीओ इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 224 पदों को भरेगा. उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों के लिए डीआरडीओ की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI