DRDO का सेंटर फॉर एयरबोर्न सिस्टम्स (CABS) बेंगलुरु ने एयरोडायनामिक्स, स्ट्रक्चरल डिज़ाइन एनालिसिस, रडार इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, नेटवर्किंग एंड डिस्प्ले सिस्टम्स, मिशन कंप्यूटर, थर्मल मैनेजमेंट, आदि में 20 जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन मांगे हैं.
फेलोशिप की अवधि दो वर्ष के लिए होगी जिसे रिव्यू कमेटी की सिफारिश (एक बार में एक वर्ष) के बाद आगे दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है.


DRDO Recruitment 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल पर फर्स्ट डिविजन में एक वैलिड गेट स्कोर के साथ बीई या बीटेक क्वालिफेक्शन वाले उम्मीदवार या एमई / एम.टेक वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं. GATE 2020 और 2021 के स्कोर स्वीकार्य हैं.


DRDO Recruitment 2021 सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को उनके वैलिड गेट स्कोर और डिग्री/पोस्टग्रेजुएट डिग्री में सिक्योर किए गए मार्क्स के आधार पर शार्टलिस्ट किया जाएगा और फिर वेब बेस्ड ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


DRDO Recruitment 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


विधिवत भरा हुआ आवेदन ईमेल आईडी jrf.rectt@cabs.drdo.in पर भेजना होगा.


आवेदन पत्र डीआरडीओ (DRDO) की वेबसाइट ( www.drdo.gov.in) के व्हाट्स न्यू सेक्शन से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
आवेदन पत्र स्पेसिफाइड परफॉर्मा में जरूरी सर्टिफिकेट्स या डिग्री की सेल्फ अटेस्टेड और स्कैन की गई कॉपी के साथ ईमेल के जरिए सबमिट करना होगा.
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार मेंविज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिन है.  


नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे  ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें
 ये भी पढ़ें


IGNOU June TEE 2021: इग्नू ने जून TEE प्रोजेक्ट-असाइनमेंट सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त तक बढ़ाई


Career Guidance: 12वीं फेल या कॉलेज ड्राप आउट करियर को लेकर न हों निराश, यहां है टॉप 6 जॉब्स ऑप्शन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI