नई दिल्ली: डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाईजेशन ने साल 2019 के लिए 1800 भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद (एमटीएस) के लिये हैं. इनके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किये जा सकते हैं.


महत्त्वपूर्ण तारीखें –
डीआरडीओ में आवेदन करने के लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.drdo.gov.in


ऑनलाइन आवेदन अभी प्रारंभ नहीं हुए हैं. यह शुरू होंगे 23 दिसंबर 2019 से. अभी आवेदन लिंक भी एक्टिवेट नहीं हुआ है.


आवेदन करने की अंतिम तारीख है 23 जनवरी 2020. इसी तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं.


आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 23 जनवरी 2020 ही है.


पदों का विवरण –


डीआरडीओ में कुल 1817 पदों के लिए वैकैंसी निकली है. इनमें से जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिये 849 पदों को आरक्षित रखा गया है. इसी प्रकार ईडब्लूएस के लिये 188, ओबीसी श्रेणी के लिये 503, एससी वर्ग के लिये 163 और इसी प्रकार एसटी उम्मीदवारों के लिये 114 पद आरक्षित रखे गये हैं.


दसवीं पास है योग्यता –


डीआरडीओ की यह भर्तियां दसवीं पास उम्मीदवारों के लिये एक सुनहरा मौका है. आवेदन करने में देर न लगाएं. दसवीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की गयी हो, यह जरूरी है. इसके साथ ही अगर उम्मीदवार के पास आईटीआई से मिला सटीर्फिकेट हो, तब भी वह अप्लाई कर सकता है.


आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 साल रखी गई है.


कितनी है फीस –


डीआरडीओ, एमटीएस के पदों के लिये सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.


एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप को आवेदन करने के लिये किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.


ये फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान आदि के माध्यम से दी जा सकती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI