(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DRDO RAC Recruitment 2020: डीआरडीओ में साइंटिस्ट के 167 पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल्स
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, डीआरडीओ आरएसी ने उम्मीदवारों से साइंटिस्ट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट आरएसी rac.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
DRDO RAC Recruitment 2020: रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने साइंटिस्ट बी की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए ग्रेजुएट इंजीनियर और पोस्टग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. साइंटिस्ट के पद के लिए भर्ती गेट और नेट स्कोर के माध्यम से आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार DRDO RAC की आधिकारिक साइट के माध्यम से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2020 तक है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट आरएसी rac.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान साइंटिस्ट बी के 167 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
डीआरडीओ आरएसी साइंटिस्ट पद: महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 14 मई 2020 आवेदन की अंतिम तिथि: 10 जुलाई 2020
DRDO RAC साइंटिस्ट पद: वैकेंसी डिटेल्स इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग 37 पद कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 31 पद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 12 पद मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग 10 पद मैकेनिकल इंजीनियरिंग 35 पद फिजिक्स 8 पद केमिस्ट्री 7 पद एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग 4 पद मैथमेटिक्स 4 पद सिविल इंजीनियरिंग 3 पद मनोविज्ञान 10 पद केमिकल इंजीनियरिंग 6 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से पूरी शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क जनरल (यूआर), ईडब्ल्यूएस और OBC पुरुष उम्मीदवार- 100/- रुपये एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवार- कोई शुल्क नहीं
आयु सीमा सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए –28 वर्ष ओबीसी उम्मीदवारों के लिए –31 वर्ष एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए –33 वर्ष
ये भी पढ़ें:
Bihar Board 10th Result 2020: स्कूल की गलती से बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे में हो सकती है देरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI