(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DRDO RAC में रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत निकली 167 वैकेंसीज़, ऐसे करें अप्लाई
Defence Research And Development Organization ने ग्रुप ऐ के साइंटिस्ट– बी पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं, पढ़ें पूरी खबर
DRDO RAC Recruitment 2020: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने ग्रुप ऐ टेक्निकल सर्विस के अंतर्गत साइंटिस्ट – बी के 167 पदों के लिये वैकेंसी निकाली हैं. ग्रेजुएट इंजीनियर्स और साइंस में पोस्टग्रेजुएट किये स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जो इन कक्षाओं के आखिरी वर्ष में हो, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. ऐसा करने के लिये उन्हें आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है www.rac.gov.in. इन पदों के लिये आवेदन अंतिम तारीख तक कर दें हालांकि लास्ट डेट आने में अभी काफी वक्त है क्योंकि डीआरडीओ के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2020 है. इसके साथ ही इन पदों के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये भी ऊपर बतायी गयी वेबसाइट पर जा सकते हैं.
वैकेंसी विवरण –
डीआरडीओ आरएसी के साइंटिस्ट – बी पदों पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है –
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी. - 37 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 35 पद
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 31 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग - 12 पद
मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग / मैटलर्जिकल इंजीनियरिंग -10 पद
भौतिकी - 8 पद
रसायन विज्ञान - 7 पद
केमिकल इंजीनियरिंग - 6 पद
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग - 4 पद
गणित - 4 पद
सिविल इंजीनियरिंग - 3 पद
मनोविज्ञान - 10 पद
अन्य जानकारियां –
डीआरडीओ आरएसी के इन पदों पर आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता हर पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा आप इस विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट देख लें. साइंटिस्ट बी पदों के लिये सामान्य और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिये आयु सीमा रखी गयी है 28 वर्ष, ओबीसी के लिये 31 वर्ष और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिये आयु सीमा तय की गई है 33 वर्ष.
डीआरडीओ के इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन आवेदन हो सकता है.
अब आते हैं आवेदन शुल्क पर जो इस प्रकार है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क है 100 रुपये. जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स के लिये कोई शुल्क नहीं है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI