डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार DRDO की ऑफिशियल साइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जनवरी, 2020 है. यह भर्ती अभियान ऑर्गनाइजेशन में एमटीएस के 1817 पदों को भरेगा.


डीआरडीओ के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो कैंडिडेट्स देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास कर चुके हैं. साथ ही जिनके पास आईटीआई में सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा है, वह पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए आवेदन करने की आयु सीमा 23 जनवरी, 2020 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


DRDO MTS पद महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 23 दिसंबर, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि: 23 जनवरी, 2019


डीआरडीओ एमटीएस पद के लिए चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में टीयर I (स्क्रीनिंग) और टीयर- II (अंतिम चयन) शामिल हैं. टीयर- I और टियर- II को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट है और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी होगा. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा और जो लोग MTS पदों के लिए योग्य होंगे, उन्हें 7 वें CPC पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल -1 (18000-56900 रुपये) में वेतन मिलेगा. वहीं अन्य लाभ वर्तमान सरकार के भत्ते के अनुसार मिलेंगे. उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट्स के लिए DRDO की ऑफिशियल साइट drdo.gov.in पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.