DRDO Recruitment 2021: जूनियर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा सिलेक्शन
DRDO Recruitment 2021: इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने जूनियर रिसर्च ऑफिसर (JRF) के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 9 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की एक प्रमुख प्रयोगशाला, इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) ने जूनियर रिसर्च ऑफिसर (JRF) के के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.drdo.gov.inपर जाकर पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी सॉफ्ट कॉपी, सर्टिफिकेट्स और टेस्टिमोनियल्स के साथ hr@itr.drdo.inपर भेज सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट 9 जुलाई 2021 है.
वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर रिसर्च फैलो (JRF)- 5 पोस्ट
DRDO ITR JRF भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- DRDO ITR JRF भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फर्स्ट डिविजन में B.E./B.Tech होना चाहिए. इसके साथ वैलिड गेट स्कोर या फर्स्ट डिविजन में M.E./M.Tech अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल पर होने चाहिए.
आयु सीमा- आवेदकों की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में रिजर्व कैंडिडेट्स को छूट दी गई है.
वेतन- 31,000 रुपये प्रति माह
DRDO ITR JRF भर्ती 2021 सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है
उम्मीदवारों का चयन Cisco Webex के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए वीसी मोड/तिथि/समय के संबंध में एसएमएस/ईमेल भेजा जाएगा. केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन जमा किए हैं और स्क्रूटनी के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, उन्हें वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए अनुमति दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स के साथ hr@itr.drdo.inपर सॉफ्ट कॉपी के रूप में आवेदन जमा कर सकते हैं. हस्तलिखित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई 2021 है. उम्मीदवारों के ये भी सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट को जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
DRDO Recruitment 2021: अपरेंटिस के 7 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और प्रोसेस
Anna University ने री-एग्जाम और अप्रैल-मई सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI