DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी (DFRL) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 03 मार्च 2022 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रेजुएट अपरेंटिस के 8 पदों और डिप्लोमा अपरेंटिस के 9 पदों को भरा जाएगा. ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बी.टेक और डिप्लोमा अपरेंटिस के पर के लिए उम्मीदवारों से संबंधित विषय में डिप्लोमा मांगा गया है. 


महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 मार्च 2022


डीआरडीओ अप्रेंटिस भर्ती 2022 रिक्ति विवरण
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 8 पद
डिप्लोमा अप्रेंटिस - 9 पद


DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2022 पात्रता मानदंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - संबंधित विषय में बी.टेक.
डिप्लोमा अप्रेंटिस - संबंधित विषय में डिप्लोमा.


DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2022 स्टाईपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - रु. 9000/-
डिप्लोमा अप्रेंटिस - रु. 8000/-


DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2022 चयन मानदंड
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और डिग्री/डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को बायोडाटा में दिए गए ऑफर लेटर/मेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के समय 'मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट' जमा करना होगा. चयनित होने पर आवेदकों को ज्वाइनिंग के लिए कोई टीए/डीए देय नहीं होगा.


DRDO अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवारों को आरएसी वेबसाइट यानी rac.gov.in पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है. सफल पंजीकरण पर, उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए विज्ञापन के 3 मार्च 2022 से पहले लॉगिन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपेक्षित प्रमाण पत्र अपलोड करें और जमा करने से पहले आवेदन को लॉक कर दें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को लॉक करने के बाद भरे हुए आवेदन की एक कॉपी अपने पास रखें.


आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता


​यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए मिसाल हैं गरिमा अग्रवाल, पहले प्रयास में आईपीएस और दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI