DRDO Recruitment 2022: डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने टेक्निकल कैडर के लिए भर्ती (DRDO Recruitment 2022) निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्नीशियन A के पदों पर भर्तियां की जाएगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1091 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर 2022 से शुरू होगी और सभी को 23 सितंबर तक का मौका दिया जाएगा.
जानें वैकेंसी डिटेल्स
पदों की संख्या : 1091
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की शुरुआती तारीख- 3 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख- 23 सितंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त बीएससी डिग्री या इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा होना जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
यदि उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में सीबीटी यानी कंप्यूर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार ट्रेड टेस्ट देंगे.
सैलरी
चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19, 900 रुपये से लेकर 63, 200 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.
आवेदन फीस
आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में देने होंगे. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI