DRDO Recruitment 2022: DRDO करने जा रहा 1 हजार से ज्यादा पद पर भर्तियां, लाखों में है सैलरी
DRDO-CEPTAM Jobs 2022: डीआरडीओ ने 1 हजार से अधिक पद पर वैकेंसी निकाली है. जिनके लिए उम्मीदवार आज से अप्लाई कर सकेंगे.
DRDO-CEPTAM Recruitment 2022: डीआरडीओ - सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने नौकरी ढूढ़ रहे उम्मीदवारों को मुस्कुराने का मौका दिया है. संस्थान ने बम्पर पद पर भर्तियां करने का फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू की जा रही है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से 1061 पद पर भर्ती होनी है.
ये है रिक्ति विवरण
- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (इंग्लिश टाइपिंग): 250 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-1: 215 पद
- व्हीकल ऑपरेटर: 145 पद
- स्टोर असिस्टेंट (इंग्लिश टाइपिंग): 134 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड-2: 123 पद
- फायरमैन: 86 पद
- सिक्योरिटी असिस्टेंट 'ए': 41 पद
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर: 33 पद
- फायर इंजन ड्राइवर: 18 पद
- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (हिंदी टाइपिंग): 12 पद
- स्टोर असिस्टेंट (हिंदी टाइपिंग): 4 पद
जरूरी योग्यता
इन पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पद के आधार पर प्रासंगिक विशेषज्ञता में 10 वीं कक्षा, इंटरमीडिएट, स्नातक या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी / हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट लागू है.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,000 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. अप्लाई करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI