DRDO Scientist B Recruitment 2023: डीआरडीओ में नौकरी पाने का सपना है तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन चांस हो सकता है. रिक्रूटमेंट एंड ऐस्समेंट सेंटर ने साइंटिस्ट बी, ग्रुप ए पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद टेक्निकल सर्विस या डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट सर्विस (DRDS) के अंतर्गत निकले हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न डिस्प्लिन में साइंटिस्ट बी के कुल 181 पद भरे जाएंगे. इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस कुछ दिनों पहले जारी किया गया था.
नोट करिए जरूरी वेबसाइट
इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करनी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आपको डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का पता ये है – drdo.gov.in. इसके अलावा रिक्रूटमेंट एंड ऐस्समेंट सेंटर (RAC) की ऑफिशियल वेबसाइट rac.gov.in से भी अप्लाई कर सकते हैं.
क्या है लास्ट डेट
लास्ट डेट के बारे में संस्थान ने ये जानकारी दी है, जिसके मुताबिक रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिन के अंदर आवेदन करना है. ये विज्ञापन 25 मई के दिन जारी हुआ था. रजिस्ट्रेशन चालू हो चुके हैं इसलिए इच्छुक हों तो फटाफट अप्लाई कर दें.
शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल, ईडबल्यूएस और ओसीबी मेल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस से चेक की जा सकती है. आयु सीमा की बात करें तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए आयु सीमा 28 साल है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
शुल्क और सैलरी कितनी है
इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. सेलेक्ट होने पर पे लेवल 10 के मुताबिक 56,100 रुपये सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही बाकी एलाउंस भी दिए जाएंगे. दूसरे भत्ते मिलाकर कुछ समय में कैंडिडेट महीने के एक लाख रुपये तक पा सकते हैं. चयन गेट स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI