DSEU Recruitment Notification 2021: दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और प्रोग्राम ऑफिसर समेत 51 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. पिछले दिनों इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन विभिन्न पदों पर 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. 


यहां देखें वैकेंसी डिटेल


नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर असिस्टेंट/ ऑफिस असिस्टेंट के 42 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके अलावा सीनियर असिस्टेंट के 3, प्रोग्राम ऑफिसर के 4 और ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के 2 पदों पर वैकेंसी है. कुल पदों की संख्या 51 है. 


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 



  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 दिसंबर 2021

  • आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021

  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021

  • भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


जूनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए और उन्हें हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. सीनियर असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री और 8 साल का अनुभव होना चाहिए. हिंदी व अंग्रेजी की टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है. इन पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. 


इसके अलावा प्रोग्राम ऑफिसर और ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के पदों पर ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में 2 साल का अनुभव होना जरूरी है. इन पदों पर अधिकतम उम्र सीमा 40 साल है. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क


जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन 


इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://dseu.ac.in/work-with-us पर जाना होगा. यहां आपको भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः CTET Admit Card 2021: सीबीएसई ने सीटेट के प्री-एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


RPSC Recruitment 2021: राजस्थान में ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जान लें आवेदन फॉर्म भरने का तरीका


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI