DSRRAU AMO Recruitment 2023 Last Date: राजस्थान आर्युवेद डिपार्टमेंट ने कुछ समय पहले असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए विज्ञापन 24 अप्रैल के दिन जारी हुआ था और आवेदन की प्रक्रिया 1 मई से जारी है. अब इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे तुरंत आवेदन कर दें.


डीएसआरआरएयू के इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 मई 2023 है. जैसा कि आप देख सकते हैं अंतिम तारीख आने में केवल दो दिन का समय बाकी है, इसलिए देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर के कुल 639 पद भरे जाएंगे. ये वैकेंसी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के लिए हैं. ये भी जान लें कि इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – dsrrau.info.


शुल्क और सैलरी कितनी है


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2500 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और ईबीसी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 1250 रुपये देने होंगे. सेलेक्ट होने पर पे मैट्रिक्स लेवल – 14 के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. अन्य डिटेल जानने के लिए educationsector.rajasthan.gov.in पर भी जा सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से आयुर्वेद में बैचलर्स की डिग्री हो. इनके लिए 20 से 45 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: सिर्फ 50 हजार बजट है तो करें ये डिप्लोमा कोर्स, जल्द शुरू हो जाएगी कमाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI