दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर AE, JE, Jr, स्टेनो आंसर-की 2021 जारी कर दी है. बता दें कि 19, 20 और 27 मार्च और 4, 5, 19, 20, 22 और 23 अप्रैल, 2021 को आयोजित DSSSB प्रवेश परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को DSSSB 2021 आंसर-की डाउनलोड करनी होगी. उम्मीदवारों को आंसर-की में कोई विसंगति मिलने पर ऑब्जेक्शन उठाने का भी विकल्प दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑब्जेक्शन लिंक एक्टिव होने के 5 वें दिन (कुल 5 दिन) तक अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं इसके बाद ऑब्जेक्शन लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.


DSSSB आंसर-की कैसे डाउनलोड करें


1-DSSSB 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं


2-उपलब्ध आंसर-की लिंक पर क्लिक करें


3-स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज आ जाएगा.


4- अब कैंडिडेट को DSSSB आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा.


5- DSSSB आंसर-की 2021 स्क्रीन पर आ जाएगी.


DSSSB -2021 आंसर-की के खिलाफ ऑब्जेक्शन उठाने से संबंधित Key-Points


1-केवल वे उम्मीदवार जो DSSSB 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित थे, वे केवल प्रश्न और उत्तर देख सकते थे और ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं.


2-ऑब्जेक्शन केवल दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से उठाए जा सकते है. आपत्तियां उठाने का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा


3-उम्मीदवारों को "क्लिक हेयर टू Raise Objection" बटन  पर क्लिक करके आपत्ति उठानी होगी.


फाइनल आंसर-की के आधार पर फाइनल DSSSB परिणाम 2021 होगा तैयार


DSSSB उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा करेगा जिसके बाद वे फाइनल आंसर-की तैयार करेंगे और DSSSB 2021 की फाइनल आंसर-की के आधार पर फाइनल DSSSB परिणाम 2021 तैयार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: घर पर रहकर इंटरनेट की मदद से की यूपीएससी की तैयारी, ऐसा रहा आईएएस बनने वाले अंशुमन राज का सफर


CBSE Board Exam 2021: छात्रों के सवालों का आज सोशल मीडिया पर जवाब देंगे शिक्षा मंत्री निशंक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI