दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में नौकरी करने के इच्छुक लोगों के लिए सनुहरा मौका . दरअसल DSSSB ने विभिन्न पदों के लिए वैकंसी निकाली है. इनमें 1809 तकनीकी असिस्टेंट, टीजीटी, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर और कई अन्य पद शामिल हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया है वे बिना देर किए अब DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर दें.


बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरु हुई थी और आज 14 अप्रैल 2021 को अप्लाई करन की लास्ट डेट है. डीएसएसएसबी द्वारा विभिन्न पदों की रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.


इन पदों के लिए हो रहे हैं आवेदन


स्पेशल एजुकेटर(प्राइमरी- 1126 पोस्ट


असिस्टेंट फोरमैन- 158 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (प्रिंटिंग) -02 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ)-02 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल)-03 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल)-10 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (इंटीरियर डिजाइनर)-02 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन)-01 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (इंस्टूमेंटेशन एवं कंट्रोल)- 02 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल्स)-03 पोस्ट


टेक्निकल असिस्टेंट (मॉर्डन ऑफिस असिस्टेंट) हिंदी- 02 पोस्ट


इनके अलावा भी कई पोस्ट के लिए आवेदन मंगाए गए हैं जिन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. और आवेदन कर सकते हैं.


आवेदन करने वाले उम्मीदावारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है. साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.   


जानें कैसे करें आवेदन


आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को बोर्ड की आधिकारिक वेहसाइट पर जाना होना. इसके बाद होम पेज पर लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम यानी ओएआरएस के लिंक पर क्लिक करें. नया पेज ओपन होने पर मांगी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से भर दें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करके उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसकी अपनी डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन करके ही कैंडिडेट्स अपनी डीएसएसएसबी एप्लीकेशन 2021 सब्मिट कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवार को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य है. 


 


ये भी पढ़ें


NATA Result 2021: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर के लेटेस्ट Notification के मुताबिक 20 अप्रैल 2021 तक घोषित किए जाएंगे पहले टेस्ट के नतीजे


मध्य प्रदेश: Corona केस को देखते हुए राज्य में 10वीं-12 की बोर्ड की परीक्षाएं 1 महीने के लिए स्थगित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI