नई दिल्ली: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 536 पदों के लिये भर्तियां निकाली हैं. यह नोटिस, विज्ञापन नंबर 01/20 के अंतर्गत निकाला गया है. इस नोटिस के अनुसार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड के तहत आने वाले पदों के लिए आनलाइन अप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया 07 जनवरी 2020 से शुरू हो जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 6 फरवरी 2020 के दोपहर 12 बजे तक. आखिरी समय तक इंतजार न करें और समय रहते आवेदन कर दें.
पदों का विवरण –
दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में निकली वैकेंसी का विवरण कुछ इस प्रकार है.
स्टोर कीपर - 1
सेक्शन ऑफिसर - 9
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल - 46
वेटनरी लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर - 78
इनवेस्टीगेटर - 15
स्टेनोग्राफर इंग्लिश - 38
स्टेनोग्राफर हिंदी - 6
ऑफिस सुपरिटेंडेंट - 23
फार्मेसिस्ट - 15
लीगल असिस्टेंट - 4
पब्लिक रिलेशन मैनेजर - 1
जूनियर टेलिफोन ऑपरेटर - 10
जूनियर क्लर्क - 254
ड्राफ्ट्समैन - 2
हिंदी ट्रांसलेटर कम असिस्टेंट - 2
लेबर वेलफेयर इंसपेक्टर - 4
अकाउंटेंट - 18
लैब असिस्टेंट बायोलॉजी - 10
आवेदन शुल्क –
इस परीक्षा का फार्म भरने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये अप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी आदि को कोई शुल्क नहीं देना है. याद रहे कि यह आवेदन शुल्क किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगा. एक और जरूरी सूचना यह है कि परीक्षा शुल्क केवल एसबीआई ई-पे से भरना है. आनलाइन आवेदन करते समय केवल इस तरह से पैसे जमा करें. किसी और माध्यम से जमा किये गये पैसे स्वीकार नहीं होंगे और ऐसे आवेदन निरस्त कर दिये जाएंगे. और जो शुल्क आपने दूसरे माध्यम से दिया है, उसकी भी वापसी की कोई व्यवस्था नहीं है. आवेदन करने के लिए डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और बताए गए प्रारूप में अप्लीकेशन भर दें. वेबसाइट का पता है - dsssbonline.nic.in.
चयन प्रक्रिया –
इस परीक्षा के लिये चयन टायर वन, टायर टू और स्किल टेस्ट जहां भी जो लागू होता है, उसके हिसाब से होगा. पेपर के प्रश्न दोनों भाषाओं में होंगे, हिंदी और अंग्रेजी, केवल भाषा का पेपर अपनी नियत भाषा में ही होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI