DSSSB Recruitment 2021: TGT के 5 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी, 3 जुलाई है लास्ट डेट
DSSSB Recruitment 2021:दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी के 5807 पदों के लिए भर्ती निकाली हुई है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 3 जुलाई से पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी के 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है और इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 जुलाई 2021 है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक टीजीटी पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे 3 जुलाई तक या उससे पहले DSSSB आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए दिल्ली के स्कूलों में 5807 टीजीटी पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री या समकक्ष में होना चाहिए.
वेतनमान
टीजीटी- 9300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह + ग्रेड पे 4600 रुपये
DSSSB टीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
DSSSB की आधिकारिक साइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें या खाते में लॉगिन करें.
आवेदन पत्र भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. DSSSB TGT भर्ती 2021 उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं ले जाने के लिए कहा गया है. आधिकारिक अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि उन्हें आधी बांह के साथ हल्के कपड़े पहनने होंगे. DSSSB TGT भर्ती परीक्षा 2021 का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. अपडेट चेक करने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
TS Inter Results 2021: TSBIE आज घोषित करेगा तेलंगाना 12वीं कक्षा का रिजल्ट, जानें कहा करें चेक
DU Recruitment 2021: SPM कॉलेज में नॉन टीचिंग पोस्ट पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI