रिक्तियों की कुल संख्या: 1809
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: पदों के विवरण
- स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) – 1126 पद
- असिस्टेंट फोरमैन – 158 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल) - 03 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल) - 10 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इंटीरियर डिजाइनर) - 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रिंटिंग) - 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (पब्लिक हेल्थ) - 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्रोडक्शन)- 01 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मॉडर्न ऑफिस असिस्टेंट) हिंदी- 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (प्लास्टिक्स) - 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोल) - 02 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (ऑटोमोबाइल्स) - 03 पद
- फार्मासिस्ट यूनानी - 14 पद
- फार्मासिस्ट होमियोपैथिक - 44 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट (मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स) - 03 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर ईएवंएम - 14 पद
- डॉफ्ट्समैन ग्रेड 1 - 16 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल) - 62 पद
- पर्सोनल असिस्टेंट – 84 पद प
- लैबोरेट्री अटेंडेंट - 66 पद
- असिस्टेंट केमिस्ट- 40 पद
- साइंटिफिक असिस्टेंट बॉयोलॉजी – 06 पद
- सिक्यूरिटी सुपरवाइजर – 09 पद
- कारपेंटर II क्लास – 04 पद
- फार्मासिस्ट आयुर्वेद- 24 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर - 03 पद
- असिस्टेंट ग्रेड 2 - 28 पद
- असिस्टेंट फिटर सुपरवाइजर – 11 पद
- प्रोग्रामर- 05 पद
- टीजीटी (डीफ एवं डंब) – 19 पद
- जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी) - 13 पद
- जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स - 31 पद
डीएसएसएसबी भर्ती 2021: जरूरी तारीखें
- डीएसएसएसबी भर्ती 2021 संबंधी नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 4 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 15 मार्च 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख: 14 अप्रैल 2021
1809 पदों के लिए डीएसएसएसबी भर्ती 2021 नोटिफिकेशन – डायरेक्ट लिंक
ऑनलाइन आवेदन-स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन- लिंक
ऑनलाइन आवेदन-स्टेप 2 रजिस्ट्रेशन – लिंक
आवेदन शुल्क :
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को अपना डीएसएसएसबी एप्लीकेशन 2021 सबमिट करने के बाद उन्हें 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
डीएसएसएसबी भर्ती 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन
डीएसएसएसबी भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in को लॉग इन करें. होम पेज पर दिये गये ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओएआरएस) के लिंक पर क्लिक करें. इससे एक नया पेज खुलेगा. इस नये पेज पर मांगी गई सभी सूचना को सही रूप से भरकर सबमिट करें. सबमिट करते ही उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद अब फिर उम्मीदवारों को अपने विवरण दर्ज कर साइन-इन करना होगा. अब जो पेज खुलेगा उस पर पद से संबंधित सभी सूचना भरकर अपना डीएसएसएसबी एप्लीकेशन 2021 सबमिट करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI