DSSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( DSSSB) ने टीजीटी कंप्यूटर साइंस, टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा सहित कई अन्य पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है.
![DSSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक DSSSB Recruitment 2021: Exam schedule released for many posts including TGT Computer Science, Assistant, check here DSSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/6ac422c3b49713dc5fed4d23704a8115_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा बोर्ड ऑनलाइन मोड यानी कंप्यूटर आधारित टेस्ट के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होगी और 14 अगस्त को समाप्त होगी.
इन तारीखों को होंगी परीक्षाएं
टीजीटी कंप्यूटर साइंस, टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा 1 अगस्त को होगी. वहीं फिजिकल एजुकेशन टीचर और टेक्निकल असिस्टेंट (फार्मेसी) और टेक्निकल असिस्टेंट (गारमेंट फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी) की परीक्षा 2 अगस्त को होगी. टीजीटी कंप्यूटर साइंस, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स में टेक्निकल असिस्टेंट और लाइब्रेरी साइंस में टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा 7 अगस्त को होगी.
केयरटेकर, स्टेनोग्राफर (हिंदी) और टीजीटी स्पेशल एजुकेशन टीचर के पद के लिए परीक्षा 8 अगस्त को आयोजित की जाएंगी. स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), टेक्निकल असिस्टेंट (फैशन डिजाइन), टेक्निकल असिस्टेंट (वाणिज्यिक कला) के पद के लिए परीक्षा14 अगस्त को आयोजिक की जाएंगी.
ई-एडमिट कार्ड जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे
इन परीक्षाओं के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए रेग्यूलर से DSSSB और OARS की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहे.
DSSSB ने सभी उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य किया
DSSSB ने सभी उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य किया है, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग आदि शामिल हैं. परीक्षा के बारे में कोई भी अपडेट छात्रों को पंजीकृत ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से सूचित किया जाएगा. हालांकि, उम्मीदवारों को अभी भी DSSSB एग्जाम डेट 2021 पर अधिक अपडेट के लिए आधिकारिक साइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)