दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने टीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.inपर जाकर पदों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं. बता दें कि इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस 25 मई से शुरू होगा और 24 जून, 2021 तक चलेगा.
कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी
गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट अभियान के जरिए कुल 7236 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी - 6258 पोस्ट
असिस्टेंट टीचर प्राइमरी - 554 पद
असिस्टेंट टीचर नर्सरी - 74 पद
एलडीसी - 278 पद
काउंसलर - 50 पद
हेड क्लर्क - 12 पोस्ट
पटवारी- 10 पोस्ट
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
जो उम्मीदवार टीजीटी सहित 7236 पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और आयु सीमा से संबंधित पूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पर पढ़ सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन वन टियर / टू टियर एग्जाम स्कीम और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.एग्जाम में सवाल लेंग्वेज के प्रश्नपत्रों को छोड़कर द्विभाषी होंगे.
एप्लिकेशन फीस
जो उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 100 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. ध्यान रहे कि एप्लिकेशन फीस 24 जून तक ही जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें
UKPSC PA Main 2019 के लिए आब्जेक्शन विंडो खुली, कैंडिडेट्स 18 मई तक दर्ज करा सकते हैं अपनी आपत्ति
Bihar Police Fireman Exam: CSBC ने बिहार पुलिस फायरमैन 2021 की लिखित परीक्षा स्थगित की
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI