(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड करने जा रहा 26 पदों पर भर्ती, 10 जनवरी से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया
DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा सहायक विधि अधिकारी और कानूनी सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे.
DSSSB Recruitment: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है, दिल्ली में कई विभागों में सहायक विधि अधिकारी और कानूनी सहायक के पदों पर भर्ती की जाएगी.दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विभागों में सहायक विधि अधिकारी और कानूनी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) dsssb.delhi.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2022 है. कुल 26 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.
डीएसएसएसबी (DSSSB) इन भर्तियों के लिए (टियर- I और टियर- II) परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की सूचना यथासमय बोर्ड की वेबसाइट (Website) के माध्यम से ही दी जाएगी. अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए. उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करना चाहता है, उसके लिए उपयोगकर्ता विभाग द्वारा अधिसूचित भर्ती नियमों के अनुसार आयु, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि के मामले में पात्र होना चाहिए.
Uttar Pradesh Police Recruitment: यूपी पुलिस में होने जा रहीं बम्पर भर्तियां, 20 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है. महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार (Applicant) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
इस प्रकार करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- "ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रणाली के लिए लिंक (ओएआरएस)" पर क्लिक करें.
- होमपेज पर, 'नया पंजीकरण' पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
- लागू शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
HSSC Answer Keys: 11 दिसंबर को आयोजित परीक्षाओं की उत्तर कुंजी एचएसएससी ने की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI