DSSSB Recruitment 2022: दिल्ली सरकार में नौकरी तलाश रहे युवा कैलेंडर में देख सकते हैं कि वर्ष 2022 में कौन-कौन सी भर्ती किस विभाग में कब निकलने वाली है और उसकी टियर-1 की परीक्षा कब होगी. अभ्यर्थी dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरा एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( डीएसएसएसबी ) ने वर्ष 2022 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर में वर्ष 2022 में निकलने वाली भर्तियों के नोटिफिकेशन और उनकी परीक्षाओं की तिथियां जारी की गई हैं.  


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर की बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल के अलावा असिस्टेंट इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल और सेक्शन ऑफिसर के 800 से अधिक पदों पर भर्ती करेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू होगी. आवेदन डीएसएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2022 है. इसके साथ ही डीएसएसएसबी भर्ती के लिए परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है. नोटिस के अनुसार डीएसएसएसबी जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पदों भर्ती के पदों पर भर्ती के लिए टीयर-1 परीक्षा 1 मार्च 2022 को होगी.


DSSSB Recruitment 2022 : वैकेंसी का डिटेल
जूनियर इंजीनियर सिविल- 594
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 115
सेक्शन ऑफिसर इलेक्ट्रिकल- 1
असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-10
असिस्टेंट इंजीनियर सिविल- 151


DSSSB Recruitment 2022: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
जूनियर इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर- इंजीनियरिंग की संबंधित डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए.
असिस्टेंट इंजीनियर- इंजीनियरिंग की संबंधित डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.


ESIC Recruitment: कर्मचारी राज्य बीमा निगम करने जा रहा बम्पर भर्ती, 15 जनवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया


UGC NET 2021: तीसरे चरण का एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI