DSSSB Jobs 2023: ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, जनवरी महीने में शुरू होंगे आवेदन, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Sarkari Naukri: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने सेक्शन ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एप्लीकेशन लिंक जनवरी में एक्टिव होगा. जानिए दूसरे जरूरी डिटेल.
DSSSB Section Officer Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सेक्शन ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर के पद पर वैकेंसी निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. अभी केवल इन भर्तियों का नोटिस रिलीज हुआ है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक डीएसएसएसबी के सेक्शन ऑफिसर पद पर आवेदन 9 जनवरी 2024 से शुरू होंगे. साथ ही इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 7 फरवरी 2024. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
इस वेबसाइट से करना होगा आवेदन
डीएसएसएसबी के इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – dsssb.delhi.gov.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 108 सेक्शन ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर के पद पर भर्ती होगी. इनमें से 89 पद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन दिल्ली के हैं और 19 पद नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल के हैं.
इन पद पर आवेदन 9 जनवरी 2024 से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 फरवरी 2024 है. इस तारीख के रात 11.59 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास एग्रीकल्चर या साइंस में (बॉटनी विषय के साथ) किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री हो. इसके साथ ही संबंधित फील्ड में एक्सपीरियंस होना चाहिए. इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन, कितना लगेगा शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, पीएच और एक्स-सर्विसमैन को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन के लिए दो चरण की परीक्षा देनी होगी, उसके बाद चयन होगा.
सैलरी कितनी मिलेगी
जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उनका ही सेलेक्शन होगा. चयन होने के बाद कैंडिडेट्स को 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी. अन्य जानकारियां वेबसाइट से पा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UP पुलिस कॉन्सटेबल के 60 हजार से ज्यादा पद के लिए आज से करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI