DSSSB Recruitment 2023 Last Date Soon: सरकारी नौकरी की तलाश है तो दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विवेस सेलेक्शन बोर्ड में निकली बंपर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पद पर आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और जल्द ही अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. इसलिए अगर आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, तो बिना देर करें फॉर्म भर दें. रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 7 अप्रैल 2023 है. इन रिक्तियों के लिए केवल चार दिन और अप्लाई किया जा सकता है.


ऑनलाइन करें अप्लाई


डीएसएसएसबी के इन पद पर केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.delhi.gov.in. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


वैकेंसी विवरण


इस रिक्रूटेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 258 पद भरे जाएंगे. इनमें से 159 पद क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर के हैं, 45 पद वर्कशॉप अटेंडेंट के हैं, मेटिनेंस मैनेनिक का 1 पद, टेक्निकल असिस्टेंट (जूनियर) के 2 पद, इंप्लॉयबिलिटी स्किल्स इंस्ट्रक्टर के 18 पद और वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस इंस्ट्रक्टर के 26 पद शामिल है.


शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा क्या है


इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. जहां तक आयु सीमा की बात है इन पद के लिए एज लिमिट 18 से 27 साल है. केवल वर्कशॉप अटेंडेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल तय की गई है.


आवेदन शुल्क कितना है


इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित और पीएच श्रेणी को कोई शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जिसके बारे में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: SBI में निकली बंपर भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI