DSSSB ने निकाली लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू हो जाएगा आवेदन प्रोसेस
DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से लाइब्रेरियन के पद पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लाइब्रेरियन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 9 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम डेट 7 फरवरी 2025 रात 11 बजे तक है. आवेदन केवल DSSSB की अधिकृत वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर किए जा सकेंगे.
इस भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड लाइब्रेरियन के कुल 7 पदों को भरेगा. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
इतना देना आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. DSSSB लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (General) और ओबीसी (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी एसटी और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क माफ किया गया है मतलब वे बिना शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को वेतन पे लेवल 6 के अनुसार दिया जाएगा जिसमें 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक का मासिक वेतन शामिल है. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए DSSSB की अधिकृत वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को एक ऑब्जेक्टिव/ बहुविकल्पीय परीक्षा में भाग लेना होगा. इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी 2 घंटे का समय मिलेगा. हालांकि PWD (विकलांगता) वर्ग के अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा. परीक्षा में कुल 4 सेक्शन होंगे. जिनमें जनरल एप्टीट्यूड, जनरल नॉलेज, अंग्रेजी भाषा और लाइब्रेरी साइंस शामिल हैं.
कैसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को DSSSB की अधिकृत वेबसाइट dsssbonline.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर उपलब्ध DSSSB से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपनी आवश्यक जानकारी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें.
- पंजीकरण के बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र में बाकी जानकारी भरें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में आवेदन पत्र सबमिट करें.
यह भी पढ़ें-
MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, इतने कैंडिडेट्स हुए पा