DSSSB Teacher Recruitment 2021: दिल्ली में 12,000 से अधिक टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन जून से
DSSSB Teacher Recruitment 2021: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12000 से अधिक टीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत जून में और भर्ती परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी.
DSSSB Teacher Recruitment 2021: दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12000 हजार से अधिक टीजीटी अध्यापकों की भर्ती का रास्ता फ़िलहाल साफ हो गया है. इस भर्ती के के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दिया है जिसके मुताबिक DSSSB भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत जून से करेगा और भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा जनवरी-2022 में आयोजित की जाएगी.
भर्ती प्रक्रिया को लेकर DSSSB ने दाखिल किया दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा: दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12000 से अधिक टीजीटी शिक्षकों की भर्ती को लेकर DSSSB ने दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को एक हलफनामा दाखिल किया है. DSSSB ने दाखिल किए अपने हलफनामे के साथ ही इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक कैलेंडर भी दाखिल किया है. जिसमें यह बताया गया है कि DSSSB द्वारा टीजीटी शिक्षकों के 18 विभिन्न वर्गों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. जिसके मुताबिक भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित नोटिफिकेशन 31 मई 2021 को जारी किया जाएगा.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद DSSSB आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेगा. यह आवेदन प्रक्रिया जून-2021 से शुरू होकर जुलाई-2021 तक चलेगी. दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल DSSSB के हलफनामें के मुताबिक टीजीटी लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी और 31 मई 2022 को नियुक्ति प्रक्रिया को पूरा करते हुए नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
दिल्ली सरकार के इन विभागों में भी की जाएगी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी: DSSSB ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किए हलफनामें में यह भी बताया है कि दिल्ली सरकार अपने कई अहम विभागों जैसे कि प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय, समाज कल्याण निदेशालय, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, दिल्ली फायर सर्विस, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, लेबर विभाग और दिल्ली जल बोर्ड में खाली पड़े पदों पर भी नियुक्ति प्रक्रिया को पूरी करेगा.
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक सामाजिक संस्था ने दायर किया था अवमानना याचिका: दरअसल शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक सामाजिक संस्था सोशल ज्यूरिस्ट की तरफ से अवमानना याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें यह कहा गया था कि दिल्ली सरकार की तरफ से मार्च 2020 में शिक्षकों के विभिन्न वर्गों में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद भी दिल्ली सरकार ने शिक्षकों के खाली पड़े इन पदों को नहीं भरा. सोशल संस्था द्वारा दाखिल इसी अवमानना याचिका की सुनवाई पर DSSSB ने अपना हलफनामा और कैलेंडर दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI