दिल्ली के स्कूलों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया हुआ है. गौरतलब है कि टीजीटी की 5500 वैकेंसी ज्यादातर लैंग्वेज टीचर के लिए हैं. इनमें इंग्लिश, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी सब्जेक्ट शामिल हैं.


4 जून 2021 से करें आवेदन


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जून 2021 यानी आज से आधिकारिक DSSSB वेबसाइट dsssbonline.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2021 निर्धारित की गई है.


DSSSB TGT Recruitment 2021- महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने तिथि शुरू - 4 जून 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 3 जुलाई 2021 रात के 11:59 बजे तक


वैकेंसी डिटेल्स
TGT बंगाली (महिला) - 1 पद
TGT अंग्रेजी (पुरुष) - 1029 पद
TGT अंग्रेजी (महिला) - 961 पद
TGT उर्दू (पुरुष) - 346 पद
TGT उर्दू (महिला) - 571 पद71
TGT संस्कृत (पुरुष) - 866 पद
TGT संस्कृत (महिला) - 1159 पद
TGT पंजाबी (पुरुष) - 382 पद
TGT पंजाबी (महिला) - 492 पद


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


डीएसएसएसबी टीजीटी भर्ती 2021 के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 45% अंक या उम्मीदवारों के पास ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए.या सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


आयु सीमा -32 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.


आवेदन शुल्क- आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/ पूर्व सैनिक/ PWD और महिला उम्मीदावरों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


सेलेक्शन प्रोसेस- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा के प्रश्न द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे, केवल भाषा के प्रश्नपत्रों को छोड़कर जो केवल संबंधित भाषा में होंगे. DSSSB द्वारा आयोजित परीक्षा के संबंध में आंसर शीट / आसंर स्क्रीप्ट का कोई प्रोविजन या रीवैल्यूएशन / री-चेकिंग नहीं है.


वेतनमान – 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-


ये भी पढ़ें


Maharashtra 12th Board Exam cancelled: महाराष्ट्र में भी 12वीं की परीक्षाएं हुईं रद्द, कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला


IAS Success Story: लाखों की नौकरी छोड़कर UPSC की तैयारी की, फेल भी हुए लेकिन हार नहीं मानी और वर्णित बने आईएएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI