सरकारी नौकरी की तलाश में बैठी महिलाओं के लिए बेहद ही शानदार खबर है. दरअसल, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार डीटीसी द्वारा महिला चालक के पदों पर भर्ती की जाएगी. दिल्ली परिवहन निगम द्वारा एक साल की अवधि के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए एक विशेष भर्ती अभियान के लिए नोटिस जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 08 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक साइट dtcdriver-rp.com पर जाना होगा.


नोटिस के अनुसार इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड का इस्तेमाल कर डीटीसी की आधिकारिक साइट dtc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल रखी गई है. आवेदक की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.


डीटीसी चालक के पदों के लिए अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के 12,000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा. चयनित महिला अभ्यर्थियों को सड़क पर बस चलाने की अनुमति देने से पहले दो माह के ड्राइविंग प्रशिक्षण और डीटीसी से कौशल परीक्षण प्रमाणन से गुजरना होगा.


भर्ती के लिए इस प्रकार करें आवेदन



  • चरण 1: इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले डीटीसी की आधिकारिक साइट dtc.nic.in पर जाएं.

  • चरण 2: अब 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.

  • चरण 3: इसके बाद ‘अनुबंध चालक पद के लिए आवेदन करें’ पर क्लिक करें.

  • चरण 4: अब उम्मीदवार को अपना पंजीकरण करना होगा.

  • चरण 5: पंजीकरण करने के बाद अपना विवरण भरें.

  • चरण 6: फिर फॉर्म को सब्मिट कर दें.


​​अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स


​​यहां निकली है प्रोजेक्ट इंजीनियर और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर वैकेंसी, 40 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI